February 10, 2025
ind_women_vs_eng_women_u19_world_cup_semi_final_1738316958

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब खिताबी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

स्पिनरों ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड 113 रन पर सिमटा भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना सकी। दाविना पेरिन (45) और कप्तान अबी नोरग्रोव (30) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और पारूनिका सिसोदिया ने 3-3 विकेट झटके, जबकि आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी।

कमालिनी और त्रिशा की तूफानी बल्लेबाजी, भारत की आसान जीत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। जी कमालिनी (56*) और गोंगाडी त्रिशा (35) ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 60 रन जोड़े। इसी स्कोर पर फोबे ब्रेट ने त्रिशा को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद कमालिनी और सानिका चल्के (11*) ने संयम से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

कमालिनी ने 15वें ओवर में लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।

अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *