
मनेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद हथियारों में तीन राइफल और दो दर्जन जिंदा कारतूस एक हैंड ग्रेनेड शामिल है। इसके साथ ही दो किलो गांजा भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि रात 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि व्यापुर में कुछ हथियार रखा हुआ है। पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की तो व्यापुर स्थित एक घर के दालान से तीन राइफल, 24 कारतूस एवं एक हैंड ग्रेनेड मिला। दो किलो गांजा भी मिला है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार कहां से आया और इसे किस लिए इकट्ठा किया गया था, इसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती है।
हैंड ग्रेनेडमिलने कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस परेशान है। माना जाता है कि साधारणतया अपराधी हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल नहीं करते हैं। देर शाम नगर आरक्षी अधीक्षक पश्चिमी सरथ आरएस ने हथियार बरामदगी की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा एवं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर व्यापुर स्थित मुर्गा फार्म में छापेमारी कर तीन राइफल, विभिन्न बोर के 24 जिंदा कारतूस और एक हौड जेनेोड बरामद किया गया है। पुलिस हथियार रखने एवं कहां से आया इस की जांच कर रही है। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।