October 12, 2024

पानापुर करियात थाना के चक्रबरकुरवा में वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें कांटी के सेरना निवासी कुख्यात मो. कमरूद्दीन उर्फ मकड़ा को दो गोलियां लगी है। गंभीर स्थिति में पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। दोनों गोलियां पैर में लगी है।

पुलिस के अनुसार मकड़ा कांटी, पानापुर समेत कई थानों में लूट, आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में वांटेड था। शुक्रवार को भी वह लूटपाट की नीयत से जा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल, बाइक, मोबाइल व एक खोखा व एक जिंदा गोली बरामद किया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पानापुर करियात थानेदार उमाकांत चक्रबरपुरवा में पुलिस चेकिंग कर रही में थी। इसी दौरान मकड़ा देवरिया रोड की ओर से आते दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह फायरिंग करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *