October 12, 2024

वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसेव गांव में शुक्रवार की दोपहर एक सूखे कुएं में दम घुटने से तीन मित्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के 26 वर्षीय अजय तिवारी उर्फ चिंकू, 25 वर्षीय ललन कुमार एवं 27 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में हुई। ललन दोनों मित्रों के साथ अपने खेत पर गया था, वहीं तीनों एक साथ के मुंडेर से कुएं में झांक रहे थे। ललन लगभग 25 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए दोनों मित्र बारी-बारी से कुएं में उतरे, लेकिन तीनों दम घुटने से अचेत हो गए। इस घटना को कुछ बच्चों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी।

स्वजनों व ग्रामीणों ने मोटर पंप से कुएं में पानी भरकर आक्सीजन लेवेल बढ़ाने की कोशिश की। फिर जुगाड़ से कुएं से तीनों युवकों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए, वहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। अजय तिवारी सपरिवार बोकारो में रहता था। पिता का निधन बहुत पहले हो चुका था। वह भूमि सर्वे की खबर सुनकर मां व छोटे भाई संग अपनी पुश्तैनी जमीन के दस्तावेज जमा करने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *