बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को छात्र संसद के बाद मार्च निकाला। इसका नेतृत्व जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कर रहे थे। जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया।शाम करीब 7 बजे प्रशांत किशोर के वहां से जाने के बाद उग्र अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। पहले पानी की बौछार की फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया गया। इस दौरान जेपी गोलंबर के आसपास के इलाके में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प होती रही।
आठघायल, 12 हिरासत में: झड़प में महिला अभ्यर्थी समेत आठ घायल हो गए जिन्हें पीएमसीएच ले जाया गया। वहीं 12 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले गांधी मैदान में आयोजित छात्र संसद में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी जमा हुए और पीटी रद्द करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
छात्र संसद में प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्र जो निर्णय लेंगे जनसुराज साथ रहेगा। मार्च में हम जाएंगे। यदि आप चाहते हैं कि हम धरने पर बैठे तो उसके लिए भी तैयार हैं। आपका नेतृत्व निर्णय ले और तुरंत बताए कि क्या करना है। शाम पौने पांच बजे छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए मार्च करने का निर्णय लिया और गांधी मैदान से निकलकर बढ़ने लगे। जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। यहीं पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई। करीब 3 घंटे तक अभ्यर्थी डटे रहे और इस दौरान इलाके की यातायात व्यवस्था ठप रही।