January 25, 2025
ATS-is-searching-for-Bangladeshi-intruders-in-Nagpur

महाराष्ट्र एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) और एमआईडीसी पुलिस ने आकोला जिले एमआईडीसी इलाके में छापा मारकर दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। दोनों एमआईडीसी इलाके में निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी का काम करते थे। इस मामले की गहन छानबीन एटीएस की टीम और एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम संयुक्त रूप से कर रही हैं।

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की पुलिस निरीक्षक वैशाली मुले ने शनिवार को बताया कि एनआईडीसी इलाके में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से यहां रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसके बाद शुक्रवार को देर रात एमआईडीसी क्षेत्र में एटीएस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में लाकर उनके कागजपत्रों की जांच की गई, जो नकली पाए गए। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों की पहचान मणिशंकर निशिकांत विश्वास (27) और निर्मल उर्फ नयन निशिकांत विश्वास (25) के रूप में की गई है। इनमें से मणिशंकर अकोला एमआईडीसी में एन पाटकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था और निर्मल उर्फ नयन पवार एंड पाटकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, कोविड कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है, जो जांच के बाद फर्जी पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *