June 12, 2025
AUTO

घर से ऑटो चलाने निकले 31 वर्षीय ऑटो चालक शशि कुमार की बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पश्चिम डेयरी कारखाना के समीप सुबह पांच बजे घटी है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव पड़ा है. इसी बीच कुछ दूरी पर एक ऑटो भी दिखा. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर तफ्तीश आरंभ की, तब मृतक की पहचान पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंदू चाई टोला निवासी संजय कुमार के पुत्र शशि कुमार के तौर पर हुई।

पुलिस ने वहां से तीन खोखा बरामद किया. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि घटनास्थल पर एफएलएस की टीम भी पहुंची नमूना संग्रह किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम का शव को घर लाने के बाद पीरबहोर थाना क्षेत्र के चाई टोला महेंदू के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने और आश्रितों को सहायता देने ‘की मांग कर रहे थे. पटना जंक्शन से भाड़े पर चलाता था ऑटो मृतक के बड़े भाई इ-रिक्शा चालक सन्नी कुमार ने बताया कि शशि रात को भाड़ा का ऑटो पटना जंक्शन से चलाता था, वहां पर जहां की सवारी मिल जाती थी. उसे लेकर चला जाता था. शनिवार की रात को भी वो ऑटो लेकर निकला था. इसके बाद सुबह में पुलिस से सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गयी है. परिवार के लोग जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो देखा कि शशि के सिर, गर्दन और हाथ के केहुनी के पास समेत अन्य जगहों पर चार गोली लगी है।

भाई का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि वो यहां कैसे आया. या तो सवारी लेकर आया होगा, या फिर किसी साजिश का शिकार हुआ होगा, क्योंकि वो रात को ऑटो हमेशा रिजर्व में चलता था. पिता संजय कुमार का कहना है कि किसी से परिवार की अदावत नहीं है. ऐसे में हत्या कैसे हुई वो समझ नहीं पा रहे हैं. भाई ने बताया कि शशि दो भाई में छोटा था। उसकी शादी जूली के साथ हुई था. एक चार माह का पुत्र है. बेटे की की मौत से मर्माहत मां मुन्नी देवी और पत्नी का रो-रो कर हाल बेहाल है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान और हत्या की वजह के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *