
फतुहा प्रखंड के पचरुखिया – थाने के जमनपुरा गांव में शनिवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन का दायां हाथ बारूद से झुलस गया . पुलिस उसे एनएमसीएच ले गई, वहां उपचार के बाद घर ले जाई गई। पुलिस ने आरोपित अखिलेश राम को दो कट्टा और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आरोपित थाना के संघतपर गांव का मूल निवासी ८. वह जमनपुरा में घर बनाकर परिवार रह रहा था।
उसके घर – घटना में प्रयुक्त कट्टा के साथ एक अन्य कट्टा और छह गोलियां बरामद की हैं। पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है। उसने कट्टा व गोलियां किस उद्देश्य से रखी थी, यह भी पता किया जा रहा है। बताया गया कि शनिवार की रात आरोपित के पोते डुगडुग की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें वह स्वयं फायरिंग करने लगा। वहां आस पड़ोस के बच्चे भी थे। एक गोली छिटककर पड़ोसी प्रभु पंडित की छह वर्षीय बेटी रिया के सिर में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पास खड़ी उसकी बड़ी बहन सात वर्षीय अंजली के दाएं हाथ में बारूद के छींटे पड़े। जिससे वह झुलस गईं।
सदर डीएसपी-2 अभिनव कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपित भाग निकला था। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए गए। बर्थडे पार्टी की मोबाइल से फोटो व वीडियो भी बनाए जा रहे थे, पुलिस उसे प्राप्त कर साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल करेगी। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मृत बच्ची के थिता, बहन व अन्य की गवाही कराई जाएगी। आरोपित को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।