January 25, 2025
TRAIN

मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर मंगलवार को रेल परिचालन शुरू कर दिया गया। इससे पहले रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनों पर पहुंची रेल अधिकारियों की टीम ने ट्रैक और वाटर की स्थिति की गहनं पड़ताल कर ट्रैक फिटनेस दिया। रेल अधिकारियों ने बताया कि अप और डाउन लाइन के बीच 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएगी। कहा कि अप दिशा में पहली यात्री ट्रेन 05415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर को साहिबगंज से जमालपुर के लिए रवाना किया गया जबकि डाउन लाइन में 05408 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर को 4:30 बजे पुनिर्धारित समय पर जमालपुर स्टेशन से रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *