October 11, 2024

भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला गांव में मंगलवार की अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे एक सनकी ने अपनी पत्नी एवं दो बच्चों की खंती घोंपकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित पति लल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया, परंतु इसके मात्र पांच घंटे बाद रात नौ बजे वह थाने से फरार हो गया। पुलिस ने उसे विक्षिप्त मानकर थाने की हाजत में बंद नहीं किया था।

उससे गिरफ्तारी मेमो पर हस्ताक्षर कराया जा रहा था, उसी वक्त पुलिस के सामने से वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया, परंतु नजरों से ओझल हो गया। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर के बाहर निर्वस्त्र होकर घूम रहा था, उसी स्थिति में पुलिस ने उसे पकड़ा था। मृतकों में उसकी 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी, आठ वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी एवं मात्र 10 माह का पुत्र विदवंत कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सनी खंती को घर से जब्त कर लिया है। एफएसएल की टीम ने भी घर से साक्ष्य एकत्रित किए है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपित विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शीघ्र ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसने पूछताछ में बताया था कि पत्नी परेशान करती थी, इस कारण मार डाला। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पति लल्लू यादव, उसकी पत्नी एक पुत्री व एक पुत्र घर पर थे। जबकि, एक पुत्र मनी कुमार एवं दूसरी पुत्री सोनाक्षी कुमारी अपनी बुआ के घर चांदी थाने के रामपुर गांव गए हुए थे, इस कारण सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *