March 23, 2025
train

पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का रेला है। रोज पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल और दानापुर से हजारोंयात्री प्रयागराज जा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पटना से प्रयागराज के लिए अनारक्षित टिकटों में लगभग 20 गुना की बढ़ोतरी है। यह हाल तब है कि जब जांच में औसतन 1000 में 700 यात्री बिना टिकटों के सफर कर रहे हैं। ट्रेनों में टिकटों की चेकिंग में लगे कर्मियों ने बताया कि बेटिकट यात्रियों की फौज बोगियों में सवार हो रही।

टोकने पर यात्री लड़ने पर उतारू हो जा रहे हैं। ऐसे में टिकट चेक करना मुश्किल है। इससे वैध टिकट के साथ चल रहे लोग परेशानी में हैं। बुकिंग काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में पटना से प्रयागराज के लिए ओसदन सी से डेढ़ सौ अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती थी। वहीं 20 दिनों में लगभग दो हजार से 2500 के बीच अनारक्षित टिकट की बिक्री रोज हो रही है। ये आंकड़े कैवल पटना जंक्शन के हैं। दानापुर और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर भी लगभग ऐसे ही आंकड़े हैं। दानापुर में तीन हजार अनारक्षित टिकट केवल प्रयागराज के लिए काटे जा रहे हैं।

40 प्रतिशत प्रयागराज के लिए हो रहा आरक्षण: आरक्षित टिकटों में 30 से 40% आरक्षित टिकट सिर्फ प्रयागराज की हैं। तत्काल के समय भी यही स्थिति है। आवेदन पर्चियों से पता चलता है कि अधिकतर यात्री वेटिंग या आरक्षित बर्थ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। जंक्शन सहित दानापुर रेल मंडल के सभी आरक्षण काउंटरों का यही हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *