October 12, 2024

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर ■ की रेप के बाद हत्या के विरोध में आइजीआइएमएस, पटना एम्स, एनएमसीएच और पीएमसीएच में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार देर शाम को समाप्त हो गयी। एम्स और आइजीआइएमएस में बुधवार की रात 10 बजे से सभी डॉक्टर काम पर लौट गये।

वहीं, पीएमसीएच व एनएमसीएच में गुरुवार की सुबह से डॉक्टर काम पर लौटेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व सीनियर डॉक्टरों द्वारा मांग पूरी करने के आश्वासन देने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। जूनियर डॉक्टर रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले। 10 दिनों से अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सीनियर डॉक्टर्स का भी इन्हें समर्थन मिल गया था।

 इस दौरान ओपीडी आदि सभी सेवाएं ठप कर दी गयी। डेढ़ लाख से अधिक का इलाज ओपीडी में नहीं हो सका, जबकि एक हजार से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी. अब हड़ताल खत्म होने से ओपीडी समेत सभी विभाग में इलाज होगा। आइजी आइएमएस रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजत कुमार ने बताया कि हम लोगों ने हड़ताल वापस ले ली है. बुधवार को यहां 351 मरीजों का इलाज सीनियर डॉक्टरों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *