October 3, 2024

सीतामढ़ी की ओर से रक्सौल आनेवाली मालगाड़ी के दो इंजन बुधवार शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गये। हादसे के कारण सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर दो ट्रेनें आदापुर व रक्सौल में रोक दी गईं। रक्सौल-वीरगंज सड़क पर करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

शाम करीब नौ बजे रेल व सड़क यातायात सामान्य हो पाया। राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ट्रेन में जुड़े डिब्बों में दूसरा इंजन लगाकर आदापुर स्टेशन ले गई। इसके बाद गुमटी पर दोनों देशों के बीच आवागमन बहाल हो सका। बेपटरी इंजनों को ट्रैक से हटाने का काम जारी था।

रेलकर्मियों के अनुसार, मालगाड़ी आदापुर होकर रक्सौल गुड्स यार्ड के पांच नम्बर लाइन में प्रवेश कर रहा थी, तभी इंजन के चक्के पटरी से उतरने के बाद जोरदार आवाज़ के साथ फंस गये। मालगाड़ी के डिब्बे भारत-नेपाल को जोड़नेवाले एनएच- 527 डी स्थित रेल फाटक 33ए पर रुक गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *