
कांटी थाना के हाजत में बंदी चंद्रभान कलवारी निवासी आनंद कुमार उर्फ शिवम की मौत मामले में थानेदार सुधाकर पांडेय, दारोगा एसके सिंह और थाने के प्राइवेट मुंशी रघु पासवान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
यह एफआईआर शिवम की मां रिंकू देवी के आवेदन के आधार पर कांटी थाने में दर्ज की गई है। इसकी जांच थाना के प्रभारी थानेदार पुरुषोत्तम यादव करेंगे।
एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धारा 103(1) व 3 (5) लगाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हाजत के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच की जाएगी। बीते छह फरवरी को रिंकू देवी ने एफआईआर के लिए कांटी थाने में आवेदन सौंपा था। तीन दिनों तक थाने में आवेदन रखने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।