बेऊर जेल प्रशासन ने रविवार को जेल के वार्डों में सघन छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 16. वार्ड को खंगाला गया। इस दौरान वहां से करीब 50 लोहे के टुकड़े और रस्सी के अलावा अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुए। प्रतिबंधित चीजें मिलने पर अनिल राम उर्फ सुमित जी को पूर्णिया सेंट्रल जेल और अखिलेश सिंह उर्फ राकेश सिंह को मोतीहारी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। दोनों कुख्यात कैदियों पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं। एनआईए अधिनियम के तहत दोनों की गिरफ्तारी की गई थी।
जेल प्रशासन अब उन सजायाफ्ता कैदियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है जो सश्रम कारावास मिलने के बावजूद जेल में काम नहीं करते। बीते दिनों बेऊर में बंद कुछ अपराधियों द्वारा जेल के अंदर से गिरोह के संचालन की बात प्रकाश में आई थी। इसके बाद से जेल प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है। के दो दिन पहले भी छापेमारी कर वार्ड सेने मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित चीजें जब्त की थी। जेल अधीक्षक बिधु कुमार ने ए बताया कि जेल प्रशासन ने रविवार की क शाम सरस्वती खंड के 12 समेत कुल 16 वार्ड में औचक छापेमारी की।