October 3, 2024

इसी वर्ष 26 जुलाई को दिनदहाड़े लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के हीरे व सोने की आभूषणों की डकैती का एसटीएफ व पुलिस ने उभेदन कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले छह बदमाशों में से सरगना प्रशांत गौरव समेत चार को सूबे के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद बदमाशों को फरार होने के लिए रुपये देने वाले पटना के एक आरोपित को भी पकड़ा गया है। पूर्व में घटना को लेकर सहयोगी व लाइनर की भूमिका निभाने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कुल छह बदमाशों ने डकैती की थी। प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी अस्तपाल से हुई हुई है। है। प्रशांत मुजफ्फरपुर का निवासी है। सरसी थाना क्षेत्र के हेमनगर निवासी सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस की मदद से हुई है। मुजफ्फरपुर जिले के ही मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी मघौर निवासी बिट्टू कुमार पासवान की गिरफ्तारी वहां की पुलिस के सहयोग से हुई है। रोहतास जिले के जि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैराहा डेहरी सा आन सोन निवासी अंकुश कुमार को भी जि गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदमाशोंध को रुपये मुहैया कराने वाले पटना जिले र के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित नेवा ब्लाक स पुनपुन निवासी शम्मी आनंद की भी गिरफ्तारी की गई है। इससे पूर्व वारदात में सहयोगी व लाइनर की भूमिका निभाने वाले राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार व कलियाचक के सनिउल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कई राज्यों में आभूषणों लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना व फिलहाल रिमांड पर बंगाल पुलिस के कब्जे में मौजूद सुबोध सिंह की अगुवाई में ही इस लूट की पटकथा लिखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *