February 10, 2025
RAIL

कानपुर में 16 अगस्त व 8 सितंबर को साबरमती और कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के बाद रविवार को मालगाड़ी पलटाने की साजिश रची गई। उधर, मध्य प्रदेश के खंडवा में बुधवार को पटरियों पर दस डेटोनेटर फटने के कारण ‘मिलिट्री स्पेशन ट्रेन’ रोकनी पड़ी।

हालांकि, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि इन डेटोनेटर को ‘पटाखे’ कहा जाता है। कोहरे में इनका इस्तेमाल किया जाता है। दूसरी ओर, कानपुर में रविवार को प्रयागराज- हमसफर और ब्रह्मपुत्र मेल को निकालने के चक्कर में प्रेमपुर स्टेशन पर प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी ने लूपलाइन लिया। सुबह 5:55 बजे जब ट्रेन चलने को हुई तो लोको पायलट ने पटरी पर रखा गैस सिलेंडर देखा। उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *