
अंतरजिला अपराधियों द्वारा बेलदौर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर (महद्दीपुर) में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को टारगेट करके अपराधियों ने गोली चला दी। हालांकि, इस घटना में टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस द्वारा कुशल आपरेशन करके दो कुख्यातों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपस्या के मनीष पटेल और बेलदौर के मोहद्दीपुर के पिंटू सिंह शामिल हैं।
एक रिवाल्वर, दो कट्टा, 20 कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त की गई है। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस को देखकर अपराधियों ने दो गोलीबारी की। आबादी का क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने बिना गोली चलाए खदेड़कर दोनों अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने मधेपुरा के उदाकिशनगंज के ठेकेदार पवन राय की सुपारी लेकर हत्या और नवंबर 2024 में ब्रजेश भारती की हत्या की बात कबूल की है।