January 25, 2025
bribe
Vigilance caught an electrician taking a bribe of 30 thousand rupees

निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने बिजली कर्मी को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पटना के सरदार पटेल मार्ग स्थित पेसू परिसर में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूसन कंपनी लिमिटेड में कंट्रोलर ऑफ स्टोर (सीओएस) अखिलेश कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद उन्हें देर शाम निगरानी की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इस वर्ष निगरानी ब्यूरो की तरफ से भ्रष्ट लोकसेवकों के ट्रैप का यह पहला मामला है। पिछले वर्ष 8 कर्मी घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप किए गए थे। इस वर्ष इनकी संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जांच में यह पाया गया कि अखिलेश कुमार बिजली विभाग के स्टोर से स्क्रैप का उठाव करने वाले परिवादी प्रमोद कुमार से गेट पास बनाने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

पटना के जक्कनपुर इलाके के रहने वाले प्रमोद ने पूरे मामले की शिकायत निगरानी ब्यूरो से की। जांच में पूरी बात सही पाए जाने के बाद निगरानी ब्यूरो की तरफ से डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई है। लोहे के इस स्क्रैप को प्रमोद ने ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया से खरीदा था। गिरफ्तारी के बाद निगरानी के स्तर से संबंधित कर्मी से कई पहलुओं पर पूछताछ भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *