पटना- धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री से छेड़खानी मामले में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई को ट्रेन एस्कार्ट टीम ने मौके पर हिरासत में ले लिया। पीड़ित महिला यात्री के लिखित बयान पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज की गई। छेड़खानी के आरोपी टीटीई रोहन कुमार धनबाद
रेल मंडल मुख्यालय का है। महिला यात्री ने दिए गए आवेदन में बताया कि वह नवादा की है तथा वर्तमान में पति के साथ बोधगया में रहती है। गुरुवार की रात गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के कोच एस-6 में सवार होकर पटना से गया आ रही थी। जब ट्रेन चाकन्द और गया के मध्य चल रही थी।
तभी करीब 12:53 बजे ट्रेन के टीटीई रोहन कुमार मेरे पास आए और टिकट दिखाने को बोले। मैनें टिकट नहीं रहने की बात बताई। उस समय के कोच में पूरे यात्री सो रहे थे। सी समय टिकट बनाने की बात करते हुए बाथरूम में चलने की बात की और छेड़खानी करने लगे। ऐसी हालत से मैं रोने लगी। तब तक जीआरपी के लोग मेरे पास आये जिन्हें मैं घटना की सारी बात बताई।