झंझारपुर/मधेपुर (मधुबनी): दल्लू हत्याकांड के आक्रोशित डीएसपी के निलंबन सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर रही भीड़ ने शुक्रवार को पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस किसी तरह जान बचाने के लिए 500 मीटर तक भागती रही। इसके बाद किसी तरह पुलिस आक्रोशितों के चंगुल से बच पाये।
पुलिस वहां जाम कर रहे लोगों को समझाने गई थी। इस घटना में मधेपुर थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने थाना अध्यक्ष से पिस्तौल भी छीनने का प्रयास किया। लेकिन पीछे चल रहे एसआई लक्ष्मण साह ने भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्व के हाथों में चले गए पिस्टल को पुनः छीन लिया।
घटना भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम गांव में किए गए सड़क जाम स्थल की है। गुस्साई भीड़ के हमले से घायल पांचों पुलिसकर्मी सीधे मधेपुर धाना पहुंचे।