October 3, 2024

नौबतपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर आर्यन कुमार की गुरुवार ‘को एनएमसीएच में डेंगू से मौत हो गई। आर्यन को 24 अगस्त को भर्ती कराया गया था। किशोर पीलिया रोग से भी पीड़ित था। इस वर्ष जिले में डेंगू से यह तीसरी मौत है। इससे पहले एक बुजुर्ग और एक महिला की भी मौत हो चुकी है।

उधर, पटना में गुरुवार को डेंगू के कुल 18 नए संक्रमित मिले। अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। डेंगू का प्रकोप उन्हीं जलजमाव वाले इलाके में ज्यादा है, जो पिछले वर्ष भी हॉट स्पॉट रहे थे। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को मिले पीड़ितों में सबसे अधिक डेंगू से अब तक जिले में तीन की हो चुकी है मौत नौबतपुर निवासी किशोर एनएमसीएच में था भर्ती अजीमाबाद में पांच, कंकड़बाग में तीन, बांकीपुर में दो पीड़ित मिले हैं।

इसके अलावा पाटलिपुत्रा, एनसीसी, अथमलगोला, धनरुआ, दानापुर, पटना सदर में एक-एक मरीज मिला। एक पीड़ित का पता सही नहीं होने से उससे संपर्क नहीं हो पाया। सभी पीड़ितों की जांच एनएमसीएच में हुई थी। वहीं, एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि आर्यन का प्लेटलेट्स लगातार कम होने से उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इस साल एक जनवरी से 28 अगस्त तक राज्य में 646 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *