February 10, 2025
PRANAM

मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की सुबह मार्बल व्यवसायी नयन प्रसाद की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई व रिटायर फौजी सत्येंद्र सिंह (60 वर्षीय) की गोली लगने से मौत हो गई। मार्बल व्यवसायी नयन प्रसाद (65 वर्षीय) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल नयन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि दुकान पर आते ही अपराधियों ने पहले उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मृतक सत्येंद्र सिंह उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र थे। वे मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप निराला नगर में रहते थे। सूचना पाकर मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *