June 13, 2025
PATNA

बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म न. . दो पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके पास बैग से 44 लाख 99 हजार 300 रुपये बरामद किए गए। कागजात नहीं दिखाने पर जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर टीम ने जांच कर रही है।

रेलवे एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर जीआरपी टीम थानाध्यक्ष विवेकानंद के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर पूर्वांचल एक्सप्रेस आने वाली थी। इसी दौरान पीठ पर बैग लिए एक संदिग्ध फ्लाईओवर से उतर रहा था। रोककर बैग की छानबीन की गई तो उसमें 44 लाख 99 हजार 300 रुपये मिले। पूछताछ में उसकी पहचान अमित कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला माखनपुर, थाना गुलजार बाग, जिला पटना के रूप में हुई।

पूछताछ में उसने बताया कि वह पैसों को बलिया से पटना लेकर आने वाला था। कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। जीआरपी ने नोटों की गड्डी को कब्जे में ले लिया। इसकी जानकारी आयकर उपनिदेशक (जांच), यूनिट-2 वाराणसी को दी गई। वाराणसी की टीम ने मौके पर पहुंच बरामद धनराशि को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति को आयकर विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। जांच-पड़ताल की. जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *