
बक्सर एनएच 922 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास गुरुवार की रात महाकुंभ स्नान को किशनगंज से प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की कार सड़क के बीचोंबीच खड़े डंपर से टकरा गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हैं। किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के एक ही परिवार के छह लोग कार से प्रयागराज जा रहे थे। रात में जब उनकी कार पूरी रफ्तार में कठार खुर्द गांव के पास पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच पंक्चर होकर खड़ा डंपर अचानक सामने आ गया, चालक कार को संभाल नहीं सका और डंपर से भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी एवं गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की मौत हो गई।