February 10, 2025
BIHAR

दीघा ब्रिज लिंक रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से केनरा बैंक के कैशियर अभिषेक शेखर (50) की मौत हो गई। मंगलवार की रात वह हाजीपुर कार्यालय से बाइक पर सवार होकर दानापुर स्थित घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। यातायात पुलिस पिता कृष्णा कुमार श्रीवास्तव के बयान पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की पहचान में जुट गई है।

अभिषेक शेखर परिवार के साथ दानापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में रहते थे। वे हाजीपुर स्थित केनरा बैंक में कैशियर थे। तीन माह पहले ही उनका वाराणसी से बिहार तबादला हुआ था। अभिषेक रोजाना बाइक से हाजीपुर आते-जाते थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दीघा ब्रिज लिंक रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से अभिषेक बाइक के साथ सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।

उधर, दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस कैशियर को स्थानीय निजी अस्पताल में ले गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक टक्कर से गिरने की वजह से हार्ट अटैक से अभिषक शेखर की मौत हुई। उधर, परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। वहां 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुला हाल था। कैशियर की बहन रीना देवी ने बताया कि अभिषेक शेखर की पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस वाहन की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *