February 10, 2025
BIHAR

शहर के पुरानी बाजार में वार्ड नंबर 11 स्थित छोटी दरगाह मोहल्ला में पशुवध के साथ ही पशुओं की हड्डी और चमड़े का अवैध कारोबार चल रहा था। मंगलवार की रात जिला प्रशासन और नगर परिषद लखीसराय की संयुक्त टीम की छापेमारी में यह उजागर हुआ। पशुओं के साथ अत्याचार की सूचना पर टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हड्डी और चमड़ा के अलग-अलग गोदामों से विभिन्न जानवरों के काफी मात्रा में चमड़े, हड्डी एवं सींग आदि मिले। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छोटी दरगाह मस्जिद सहित कई संदिग्ध ठिकानों की भी जांच की।

मस्जिद के अंदर से मु. सद्दाम कुरैशी, मु. अरमान कुरैशी, मु. परवेज कुरैशी, मु. राजू, मु. जावेद कुरैशी, मु. शहजाद, मु. अफरोज कुरैशी, मु. शफरुद्दीन, मु. सरफराज सभी छोटी दरगाह एवं बड़ी दरगाह के मु. सलीम सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में लखीसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार के बयान पर 12 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। शेष दो नामजद छोटी दरगाह के मु. पिंकू कुरैशी और फिरोज कुरैशी फरार हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चमड़ा लोड एक पिकअप वैन भी जब्त लखीसराय के छोटी दरगाह मोहल्ले में गोदाम में जानवरों की मिली हड्डी को ट्रैक्टर पर लोड करते नगर परिषद के कर्मी जागरण किया है। गोदाम के पीछे छिपा कर रखे गए आधा दर्जन मवेशी को भी बरामद कर उसे लखीसराय गोशाला में रखा गया है। कार्रवाई के दौरान बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।

मामला बिगड़ता देख एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाल लिया। लखीसराय में तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने छोटी दरगाह मोहल्ले में मस्जिद से सटे मु. महफूज उर्फ पिंटू और मु. सद्दाम, मु. फिरोज के घर से सटे दो गोदाम की जब जांच की तो एक गोदाम में चमड़ा और एक में हड्डी भरा हुआ था। इसके बाद नगर परिषद के सफाई मजदूरों को बुलाकर दोनों गोदाम से चमड़ा और ज हड्डी को जब्त कर ट्रैक्टर से ढुलाई क्षे कर उसे अन्य जगहों पर जमीन के दुष् अंदर दफनाया गया। पुलिस प्रशासन है। की कार्रवाई 12 घंटे तक चली। आ गोदाम खाली होने के बाद उसे सील है। कर दिया गया। चमड़ा गोदाम के पास बता एक और संदिग्ध स्थान को भी सील नई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *