पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के बाद बुधवार की रात घंटों अफरातफरी मच रही। इंडिगो की फ्लाइट रन-वे पर ही 4 घंटे खड़ी रही। बेंगलुरु से पटना पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस ने टिशू पेपर में ‘बम टू ऑवर हैप्पी दीवाली’ लिखा देखा। इसकी सूचना एयर होस्टेस ने फ्लाइट मैनेजर और एटीएस को दी। इसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई, जब फ्लाइट में कुछ नहीं मिला तो उसे बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया।
सामान की जांचः बुधवार रात करीब 9:30 बजे इंडिगो 6ई 6256 नंबर फ्लाइट बेंगलुरु से पटना पहुंची थी। क्रू मेंबर के साथ 180 पैसेंजर थे। यात्रियों के उतरने के बाद सभी को सामान दे दिया गया। यही फ्लाइट वापस कई 6257 नंबर बनकर 10:30 बजे ८० पैसेंजर्स को लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना होनी थी। इसके लिए विमान की जांच हो रही थी। इसी दौरान फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस को टिशू पर बम टू ऑवर हैपी दीवाली लिखा मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि लगातार मिल रही धमकी की सूचना से कुछ दिनों से पटना एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है।