डुमरांव रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम गुड्स शेड के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक कटिंग के दौरान हुए हादसे में सात ट्रैकमैन जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। डुमरांव के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद सभी को विशेष ट्रेन से पटना भेज दिया गया। ट्रैक बदलने का चल रहा था काम : रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुड्स शेड के समीप पोल संख्या 645 के समीप डाउन लाइन में ट्रैक बदलने का काम चल रहा था। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रैक बदलने के लिए रेलवे ने लगभग डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया था। ब्लॉक लेकर कर्मी काम में लगे थे। ट्रैकमैन ज्वाइंट से ट्रैक की कटिंग कर रहे थे। कटने के बाद अचानक ट्रैक छिटक गया और सात लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों ने बताया कि कटिंग के साथ ही ट्रैक का भाग उत्तर और दक्षिण में रहे कर्मियों को जा लगा। पलभर में सभी लहुलूहान होकर गिर पड़े। घायल जैसे-तैसे स्टेशन के समीप के एक नर्सिंग होम में पहुंचे।