December 6, 2024

नवादा साइबर पुलिस की एसआईटी ने विभिन्न राज्यों के लोगों को झांसा देकर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। एसआईटी ने गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल से मिले तकनीकी इनपुट पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव स्थित बगीचे में छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसआईटी को अपराधियों के एक गिरोह द्वारा धनी फाइनेंस इंडिया बुल्स नामक कम्पनी के नाम पर सस्ते लोन का ऑफर देकर उपभोक्ताओं से ठगी करने की सूचना मिली थी। अपराधियों के पास से पश्चिम बंगाल के फर्जी सिम समेत बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। इनमें 15 मोबाइल, 27 सिम, 03 बाइक, 01 लैपटॉप, 07 डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, एक वोटर आई कार्ड व एक बैंक पासबुक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *