April 24, 2025
NIHAR

दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-476 में बम होने की सूचना मिलने से शुक्रवार को एक बार फिर दरभंगा एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फ्लाइट के पहुंचने पर सभी यात्रियों की तलाशी ली गई। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। जांच के दौरान बम की सूचना झूठी निकली। शुक्रवार को 27 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुराने ट्वीट को रि-ट्वीट कर दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। विमान व यात्रियों की जांच की गई। ज्ञात हो कि 19 अक्टूबर को भी दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-476 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

एक्स पर दरभंगा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अब तक 300 विमानों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की फर्जी धमकी नई दिल्ली, विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 27 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिली, जो फर्जी निकली। गुरुवार को देशभर में 83 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है। ज्यादातर धमकियां इंटरनेट मीडिया के जरिये दी गईं।

इंडिगो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि कोझिकोड से दम्मम (सऊदी अरब) जाने वाली 6ई 87 उड़ान समेत सात उड़ानों को सुरक्षा से संबंधित सूचना मिली। विस्तारा और स्पाइसजेट की सात-सात उड़ानों को भी धमकी मिली है, जबकि एअर इंडिया की छह उड़ानों को धमकियां मिलीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि उदयपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान 6ई 2099 को बम की धमकी मिली। विमान को एकांत स्थान में भेज दिया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *