बाजपट्टी सीएचसी में ऑक्सीजन नहीं मिलने से शिक्षक मनोज कुमार (52) की मौत हो गई। शिक्षक मनोज प्रखंड मुख्यालय के एसआरपीएन हाई स्कूल में पदस्थापित थे। वे मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के गोसाईं टोल निवासी वेदानन्द यादव के पुत्र थे।ठंड लगने के बाद सुबह में मनोज को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर से ऑक्सीजन देने की कोशिश की गई, तभी बिजली कट गई। जेनरेटर स्टार्ट करने की कोशिश की गई तो उसमें डीजल नहीं था। सीएचसी में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए साथी शिक्षक आक्रोशित हो गए। इस दौरान ड्यटी पर कार्यरत आयुष चिकित्सक व अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। स्थिति यह हो गई कि शव को रिलीज करने के लिए कोई स्टाफ नहीं था। बाद में आयुष चिकित्सक से पुर्जा लिखवाया गया।