January 25, 2025
WhatsApp Image 2025-01-02 at 12.53.31

फोरलेन (एनएच-30) पर एक होटल के समीप सड़क हादसे में नाबालिग समेत दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा किशोर भी जख्मी है। हादसे में मरे 17 वर्षीय सूर्या कुमार की जन्मदिन की पार्टी मनाकर एक ही बाइक से सभी घर लौट रहे थे। मरने वालों में दूसरे युवक की पहचान विवेक कुमार (18) के रूप में हुई है। वहीं, उन्हें टक्कर मारने वाले वाहन को चालक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने दोनों लड़कों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को स्वजन को सौंप दिया। वहीं, जख्मी गौतम कुमार (16) का उपचार पटना के एक अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी है। थानेदार रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक के परखचे उड़ गए थे।

घरों में मच गया कोहराम, दोनों एक ही संस्थान के थे छात्र हादसे के बाद फोरलेन पर लोगों की भीड़ लग गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीछे से आ रहे चारपहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मारी थी। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गए। तीनों लड़के अलग-अलग दिशा में जाकर गिरे। बाइक की गति भी 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही होगी। इधर, गांव में सूर्या और गौतम की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सूर्या, गौतम और विवेक एक ही संस्थान के छात्र है। वे पक्के दोस्त थे। सूर्या ने घर से निकलते वक्त बताया था कि दोनों दोस्तों ने उसकी जन्मदिन पर पार्टी रखी है।

उसने जल्द घर लौटने की बात कही थी। फतुहा पीएचसी के डाक्टरों की सलाह पर गौतम के घरवाले उसे लेकर पीएमसीएच चले गए। पुलिस सीसी कैमरों के फुटेज से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने में जुटी है। जेठुली का रहने वाला था सूर्या, विवेक ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम बताया जाता है कि सूर्या कुमार नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव के रहने वाले लाल बाबू दास का पुत्र था। मंगलवार की देर रात वह दो दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए बख्तियारपुर के एक होटल गया। वहां से देर रात तीनों दोस्त बाइक पर ट्रिपल लोड लौट रहे थे। इस दौरान सुपंचक गांव के पास एक होटल के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक की किसी वाहन से टक्कर हो गई। तीनों काफी दूर जाकर गिरे थे। सूर्या और विवेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। विवेक भी जेठुली का ही रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बाइक सवार किसी लड़के ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सिर के बल गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *