July 10, 2025
sita mari

पुपरी पुलिस ने सिंगियाही से सूडानी नागरिक मो. बराक इसाग मरशाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वह वैध दस्तावेज के बिना यहां रह रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, सूडानी नागरिक के पास से बरामद शैक्षणिक प्रमाण पत्र व पहचान पत्र में उसकी पहचान सूडान के खारटम के ओमदुरमान थाना के ओम्बारा निवासी मो. बराक इसाग मरशाल के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके पास से एक बैग, कपड़ा, मोबाइल व शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किया है। उसके पास से बेंगलुरु के यूनिवर्सिटी के प्रथम सत्र से छठे सत्र तक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मिला है।

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर सिंगियाही स्थित एक वेल्डिंग दुकान में छापेमारी कर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। दुकानदार को बिना वैध कागजात के विदेशी से कार्य कराने को लेकर हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दुकानदार ने बताया कि उसके एक ग्रामीण ने ही बरांक को रखने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *