
बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले ने पूरे देश को व्यथित किया है। इस हमले में मारे गए लोगों की पीड़ा देशभर के नागरिकों की साझा पीड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा, “इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने भाई, तो किसी ने जीवनसाथी। मरने वालों में बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात और बिहार के लोग थे। यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया दुस्साहस है।”
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, “जिन्होंने यह हमला किया है और जिन्होंने इसकी साजिश रची है, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकवादियों की बची-कुची जमीन को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।”
अंग्रेजी में दिए गए अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में अडिग है। हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों की पहचान कर उन्हें दंडित करेंगे। भारत की आत्मा को कोई नहीं झुका सकता।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का काम अब 140 करोड़ देशवासियों की इच्छाशक्ति करेगी। उन्होंने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 घायल हुए हैं। हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ, जहां पर्यटकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया।