January 25, 2025
igms

आईजीआईएमएस में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत की खबर है। अगले दो सप्ताह में वहां नई इमरजेंसी आईसीयू बनेगीं। इस इमरजेंसी आईसीयू में सभी जीवनरक्षक सुविधाओं वाले 30 बेड होंगे। यानी उसमें वेटिलेटर, वाईपैप, वार्मर आदि सभी सुविधाएं रहेंगी। यह इमरजेंसी आईसीयू पुराने नेत्र रोग विभाग यानी क्षेत्रीय चक्षु संस्थान वाले भवन में बनेगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि क्षेत्रीय चक्षु संस्थान अब नए भवन में पूरी तरह से शिफ्ट हो गया है।

इससे यहां जगह उपलब्ध हो पाई है। जिसे आईसीयू बेड बनाने की योजना बनाई गई है। आईजीआईएमएस में 500 बेड का एक अलग अस्प गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत ठंड के मौसम में ब्रेन हैमरेज, हृदयाघात, सांस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है। ऐसे मरीजों को जितनी जल्दी इलाज की सुविधा मिलती है, उनके बचने और ठीक होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है। आईजीआईएमएस में फिलहाल आईसीयू सुविधा वाले बेडों की संख्या लगभग 80 है। ऐसे में बेड को कमी के कारण बड़ी संख्या में मरीज बिना इलाज के दूसरे अस्पताल में लौटाए जाते हैं।

डॉ. मनीष मंडला ने बताया कि नई आईसीयू अगले 15 दिनों में तैयार हो जाएगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। भवन तैयार हो रहा है। इस भवन को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर करने की संभावना है। उस भवन में भी अलग से 100 बेड की इमरजेंसी होगी। अगल वर्ष से आईजीआईएमएस में कु इमरजेंसी और आईसीयू बेडों की संख्ख 200 से अधिक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *