February 10, 2025
jewellers

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान से मंगलवार को चार अपराधियों ने हथियार के बल – पर लगभग 30 लाख के आभूषण व नकदी लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले। घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने दुकानें बंदकर विरोध जताया। एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया है। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने भुक्तभोगी से बदमाशों का हुलिया पूछा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज दिखवाए। चारों अपराधी अपना चेहरा छुपाए थे।

सासामुसा बाजार निवासी अनिरुद्ध प्रसाद को सासामुसा बाजार में एनएच 27 के पास आभूषण की दुकान है। मंगलवार को अनिरुद्ध प्रसाद का पोता विवेक सोनी दुकान में बैठे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे। चारों में से दो ने हेलमेट तथा दो ने मफलर और गमछा से मुंह बांध रखा था। थोड़ी देर दुकान के आगे रुककर आसपास की गतिविधियां भांपी, इसके बाद एक युवक बाहर खड़ा हो गया और तीन युवक दुकान के अंदर आ गए दुकान में उस समय कोई ग्राहक नहीं था।

युवकों ने दुकान में घुसते दुकानदार पर पिस्टल तान दी और अलमारी की चाबी मांगी। जब उसने चाबी देने से इन्कार किया तो पिस्टल की बट व मुक्के से पिटाई करते हुए फायरिंग कर दी। इसके बाद डर कर दुकानदार ने चाबी दे दी। अपराधियों ने अलमारी खोलकर लगभग चार लाख नकदी तथा चांदी और सोने के आभूषण साथ लाए बैग में भरे और फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले। दुकानदार के अनुसार कुल लूट 30 लाख की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *