October 12, 2024

शहर के  चिकित्सक एएन राय को सीबीआइ – की कार्रवाई का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 4.40 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित चिकित्सक ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने 29 व 30 जुलाई को ठगी का उल्लेख किया है। साइबर अपराधियों ने स्वयं को सीबीआइ अधिकारी बताया और चिकित्सक पर हवाला के जरिए लेनदेन का आरोप लगाया।

चिकित्सक ने छह अगस्त को मामला दर्ज कराया। साइबर थाने से जब चिकित्सक से बड़ी रकम की ठगी की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दी गई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। एसएसपी ने बताया कि ठगी की गई राशि को देश के अलग-अलग 123 खातों में स्थानांतरित किया गया है। सभी खातों की पहचान की जा रही है। गया साइबर थाने की ओर से एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से अब तक लगभग 61 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर पीड़ित चिकित्सक को यह रकम वापस दिलाने की कार्यवाही की जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने सीबीआइ के नाम पर चिकित्सक को धमका कर ठगी की है। साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी तथा त्वरित अनुसंधान के लिए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। टीम में डीएसपी साइबर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *