October 11, 2024

बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में सनकी पति ने मंगलवार की रात 11 बजे कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू, कैंची, पिलास और पेचकस से ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख से आस-पास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, पर नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर लोग घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत इतनी नाजुक थी कि डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहां महिला को 70 टांके लगाए गए। डॉक्टर ने गर्भ में पल रहे शिशु की जान पर भी खतरा बताया है। फिलहाल उसका अस्पताल में

इलाज जारी है। महिला के बहन के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पति ने पुलिस ने पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती है। बहुत रोक-टोक करती है। कहीं जाने नहीं देती। खुद कहीं भी जाती है तो बताती तक नहीं है। मैं उससे परेशान हो चुका हूं। इस सब से तंग आकर मैंने उस पर वार किया। वहीं गांव वालों ने बताया कि जब महिला के पति ने उस पर हमला किया तो वहां उसके सास-ससुर भी मौजूद थे। उन्होंने भी बहू की मदद नहीं की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *