February 10, 2025
fire

कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक • मोहल्ले में मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे घर में लगी आग में मामा भांजी जिंदा जल गए। सूचना पर अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि आग में जलकर मोतीपुर के बतरौल गांव निवासी मिथिलेश पटेल (35) और उसकी पनसलवा निवासी भांजी शालू कुमारी (14) की मौत हो गई। मिथिलेश की पत्नी मीरा देवी (30) और उसके पुत्र मयंक कुमार (7) को मोहल्ले के लोगों ने बचाकर निकाला है। मिथलेश अपने परिवार के साथ दो मंजले मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह कांटी में अमरदीप पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसके पुत्र मयंक ने बताया कि शाम में मां चाय बना रही थी। थोड़ी दूरी पर पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे। इसी दौरान अचानक भभक के साथ आग पकड़ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *