February 10, 2025
trafic

औरंगाबाद जिले के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। कुंभ मेले में मौनी अमावस्या स्नान को लेकर निकले लोगों की भीड़ का असर यह रहा कि कई किलोमीटर की दूरी में वाहनों की कतार लग गई। बारुण थाना क्षेत्र में गैमन पुल से लेकर औरंगाबाद तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब सुबह 10 बजे के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हुई जो देर शाम तक जारी थी। मौनी अमावस्या में ● स्नान करने की लेकर झारखंड, बंगाल से हजारों की संख्या में गाड़ियां औरंगाबाद से होकर गुजर रही थी। एनएच-19 होने के कारण पूर्व की अपेक्षा गाड़ियों की संख्या ज्यादा थी। गलत लेन में गाड़ी घुसा देने के कारण बारुण के समीप भीषण जाम की समस्या खड़ी हो गई। दोनों लेन पर आवागमन बाधित हो गया। इधर, मोहनियां में सोमवार की शाम से ही एनएच-दो तथा 30 पर वाहनों की इस कदर भीड़ बढ़ गई है कि उनको निकलना मुश्किल हो गया। उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बाद यह स्थिति और भी विकराल हो गई है।

भरौली गोलंबर परट्रकों की नो इंट्री, बक्सर में महाजाम पड़ोसी जिला बलिया के भरौली गोलंबर पर बिहार की तरफ से ट्रकों के गुजरने पर रोक लगाए जाने की वजह से मंगलवार को बक्सर महाजाम से जूझता रहा। महाकुंभ को देखते हुए बलिया पुलिस ने बीते सोमवार की आधी रात से ही भरौली गोलंबर से होकर ट्रकों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी। इसके चलते सुबह होते-होते गंगा पर बने नये पुल से लेकर आरा-बक्सर एनएच पर दलसागर टोल प्लाजा तक एक लेन में वाहनों की कतार लग गई।

जाम में सुबह में स्कूल बसें भी फंसी रहीं। उधर, गंगा पार भरौली गोलंबर से फेफना तिराहा तक जाम लग गया। वहीं गाजीपुर की तरफ कुंडेश्वर तक करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। ऐसे में बक्सर से बलिया और गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम के चलते मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग पैदल ही झोरा-बोरा लिए पुल पार करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *