
तनिष्क शोरूम से करोड़ों के आभूषण की लूट की साजिश में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के बिदुपुर थाने के मझौली गांव निवासी चंदन उर्फ प्रिंस का नाम आया है। पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण के के दिघवारा गांव निवासी विशाल कुमार और छपरा के ही सोनपुर के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार से पूछताछ में लूट कांड में गैंग के मास्टर माइंड के रूप में हिस्ट्रीशीटर चंदन का नाम आया है। उस आधार पर पुलिस टीम जेल में बंद मास्टरमाइंड से भी पूछताछ करने जाने वाली है। इसके अलावा पुलिस पश्चिम बंगाल के ही विभिन्न जेलों में बंद वैशाली व नालंदा के जिले के अपराधियों से कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
गार्ड की लूटी गयी राइफल बरामद, 10.09 करोड़ के जेवरात की हुई थी लूट शहर में हुए तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ नौ लाख रुपये की ज्वेलरी और 32 हजार नकद की लूट हुई थी. अपराधी शोरूम के गार्ड की राइफल भी लूट ले गये थे, उसे गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर सोमवार की रात कायमनगर पुल के पास फोरलेन किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों से करोड़ों के जेवर, दो देसी पिस्टल, 10 गोलियां और बाइक पहले ही बरामद कर लिया था. एसपी मिस्टर राज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।लूटा गया आधा जेवर बरामद शोरूम वाले बोले-दो करोड़ के मिले पुलिस का कहना है कि लूटे गये आभूषणों में से आधा बरामद किया गया है। वहीं, शोरूम कर्मी बरामद जेवरों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बता रहे हैं।