July 1, 2025
TRAKTOR

पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर दरगाह के पास एनएच किनारे पैदल चल रहे तीन ‘लोगों को एक ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। तीनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अजय कुमार है। वहीं दो का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायलों के नाम मनीष कुमार और राजीव हैं। उसी गांव के एक व्यक्ति जगदीश दास ने बताया कि तीन लोग पैदल घर पंचमहला जा रहे थे, तभी मोकामा की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों की भीड़ जमा हो गई। चीख-पुकार मच गई।

इसके बाद सभी को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। सभी जख्मी पंचमहला चमर टोली के निवासी बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर एनटीपीसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *