July 10, 2025
tram

बरहेट के भोगनाडीह के पास एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की अलसुबह करीब तीन बजे दो lमालगाड़ियों में टक्कर हो गई। हादसे में लोको पायलट व सहायक । लोको पायलट की मौके पर मौत हो गई। चार कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। – सूचना मिलते ही फरक्का से एनटीपीसी के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बे व मलबे को हटाकर एमजीआर ट्रैक को चालू कराने में जुटे हैं।

हादसा मौजा सोनाजोरी स्थित बरहेट फाटक से महज 50 गज की दूरी पर हुआ है। हादसे में तीन इंजन व मालगाड़ी के नौ डिब्बे को भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों मालगाड़ियों में 48-48 डिब्बे व दो-दो इंजन लगे थे। टक्कर के बाद खाली मालगाड़ी के एक इंजन में भीषण आग लग गई। आग की लपटें 8-10 फुट ऊंचाई तक देखी गईं। दरअसल, पहले से खाली मालगाड़ी में ललमटिया खदान से कोयला लोड कर आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे पहले से खड़ी मालगाड़ी के एक इंजन में भीषण आग लग गई। एमजीआर ट्रैक का इस्तेमाल फरक्का एनटीपीसी (पश्चिम बंगाल) से ललमटिया (गोड्डा) के बीच सिर्फ कोयला ढुलाई के लिए होता है। इस ट्रैक का मेंटेनेंस एनटीपीसी के स्तर से किया जाता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में मारे गए मालगाड़ी के चालक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ट्रैक नहीं बदलने से हादसा एनटीपीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोनाजोरी के पास एक जगह एमजीआर ट्रैक के प्वाइंट को इंटरचेंज यानी बदलना होता है। इससे विपरीत दिशा में मालगाड़ी आने पर अलग-अलग ट्रैक से दोनों निकल जाते हैं। लापरवाही के चलते ट्रैक इंटरचेंज नहीं होने से ही यह हादसा हुआ है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों लोको पायलट के शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया।

जिला के जियागंज के ज्ञानेश्वर माल (62 वर्ष) और झारखंड के. बोकारो सेक्टर 9 के अंबुज महतो (35 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दोनों खाली मालगाड़ी के चालक व सह चालके थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप घायल सहायक लोको पायलट जीके नाथ (45 वर्ष), नालंदा के जितेन्द्र कुमार (30 वर्ष), मुर्शिदाबाद के पलासी गांव के रवि घोष (55 वर्ष), पश्चिम बंगाल के चांदीपुर के उदय मंडल (45 वर्ष) को इलाज के लिए मालदा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *