November 8, 2025
sarb 2

आबकारी पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर दो तस्करों को पुनपुन के अलावलपुर के पास 160 लीटर देसी शराब के साथ उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे बहरामपुर चकिया से शराब लेकर पटना के सब्जीबाग जा रहे थे। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर पुनपुन के बहरामपुर चकिया से देसी शराब. लेकर पटना जानेवाले हैं।

सूचना के आलोक में उन्होंने छापेमारी टीम का गठन किया और टीम उनकी टोह में लग गए। अलावरपुर के पास जैसे ही देसी शराब लदी एक ई रिक्सा वहां से गुजरने लगी टीम ने उसे रोक उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम ने ई रिक्सा से पालीथीन में पैक की 160 लीटर देसी शराब बरामद की।

टीम ने मौके से शराब लदी ई रिक्शा को बरामद कर लिया। दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पटना के पीरबहोर थाना के दरियापुर सब्जीबाग निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र तनवीर आलम और अजीज खान के पुत्र अफरोज खान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *