
पुलिस ने शनिवार की देर रात हाईवे पर वाहनों से वसूली करते फर्जी एमवीआइ समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक कार जब्त की . गई है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। दोनों सारण जिले के रहने वाले हैं।
रात्रि गश्ती दल को एक पिकअप वैन चालक ने जानकारी दी कि सदातपुर दरभंगा मोड़ के पास कार सवार दो लोग खुद को परिवहन विभाग का अधिकारी बताकर वाहन चालकों से पैसे वसूल रहे हैं।
उसे भी रोककर कागजात अधूरे बताते हुए 50 हजार लेने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह निकल गया। गश्ती दल दरभंगा मोड़ पहुंचा और कार को घेर लिया। उसमें सवार युवकों से पूछताछ की।