नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम साढ़े छह बजे प्लेटफार्म संख्या- दो पर प्रवेश कर रही रानी कमलापति- सहरसा स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां बेपटरी हो गईं। हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 30 किमी प्रति घंटा थी। गनीमत रही कि बेपटरी होने के बाद ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। यदि गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अभी कोच बेपटरी होने की वजह साफ नहीं हो सकी है। रेलवे तकनीकी खामी मानते हुए जांच करा रहा है।
घटना के बाद सायरन बजते ही स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ समेत अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में किसी भी रेलयात्री को नुकसान नहीं हुआ, पर कोच और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में
मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर बेपटरी होने के बाद खड़ी रानी कमलापति- सहरसा स्पेशल ट्रेन।
शिफ्ट किया गया। बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने में करीब एक घंटा लगा। उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली समता एक्सप्रेस, जनशताब्दी समेत अन्य ट्रेनों को छोटे स्टेशन व आउटर पर रोका गया था। घटना की विभागीय जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई जाएगी।