February 10, 2025
truck

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाखी पार्क इलाके में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे की चपेट में आने वाले तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों की पहचान मुश्ताक और कमलेश के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने मृतकों में से दो के नाम जाकिर और विक्की उर्फ बहादुर बताया है। जाकिर मूल रूप से बिहार के कटिहार का रहने वाला था। वहीं, विक्की बिहार के सीतामढ़ी का मूल निवासी बताया जा रहा है।

तीसरे मृतक के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं है। हालांकि, इनके पहचान को लेकर पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे तरबूज मार्केट में हादसे की सूचना मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया है। ट्रक सीलमपुर की ओर से आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *