
बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में भैंस चुराने के शक पर कटरा के धनौर निवासी कमलेश की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में छह से अधिक लोग लाठी-डंडे और बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं, जबकि कमलेश छोड़ देने का गुहार लगा रहा है। उसी के कपड़े से हाथ-पैर बांधकर तब तक पीटते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। यह वीडियो बीते मंगलवार शाम की है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कमलेश की मौत हो जाने के बाद आरोपित साक्ष्य छिपाने की नीयत से मंगलवार की रात शव को बाइक पर लोड कर एनएच 27 पर फेंकने जा रहे थे। इसी बीच रमौली गांव में सामने से चारपहिया वाहन आता देख तनुकलाल साह के दरवाजे पर फेंककर सभी भाग गए। पुलिस ने शव को जीवित होने की आस में गायघाट सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।