January 17, 2025
ARRESTED

अस्पताल के कई वार्डों में हो चुकी है कीमती सामान की चोरी अस्पताल सूत्रों की माने तो यह चोर ऑटो लेकर अस्पताल में प्रवेश करता है और सुरक्षाकमी की मिलीभगत से आसानी से ऑटो में चोरी का सामान लेकर चला जाता है। अब तक अस्पताल के कई बाहों से कई कीमती सामान की चोरी हो चुकी है। जौधनतीच में एकेडमिक भवन की सुखा में तैनात गार्ड की मिलीभगत से लगातार चोरी हो रही है। एकेडमिक भवन समेत अस्पताल के कई बाड़ों से कीमती सामान की चोरी हो चुकी है। इसके अलावा परिसर से साइकिल, मोटरसाइकिल भी चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरी के बाद गार्ड को पैसे देकर चोर छूट जाता है। इसका खुलासा खुद पकड़ाए चोर ने किया है।

दरअसल शुक्रवार की देर रात एकेडमिक भवन से चोरी कर भाग रहे एक चोर को जब मेन गेट पर सुरक्षा गार्ड ने चोरी के सामान और चोरी करने वाले औजार के साथ पकड़ा था। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान इसने चोरी का सारा राज खोल दिया। इसी तो उसने चोरी का सारा राज खोल दिया। चोरी का आरोपी मो. समीर अंसारी खजांची हाट का रहने वाला है। इसी ने गुरुवार को भी चोरी की थी। तब गार्ड में 5500 रुपए लेकर इसे छोड़ दिया था।

पकड़े गए खजांची हाट निवासी मो। समीर अंसारी ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार सत्त भी उसने एकेडमिक भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार की रात अस्पताल के एक गार्ड ने उसे पकड़ लिया, जो तमिल भाषा बोल रहा था। काफी मित्रत करने के बाद उसने 5500 रुपए लेकर उसे छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *